Aadhar Card Se Loan Kaise Le ?
हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे कि आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे ले(Aadhar Card se personal loan Kaise) लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने में क्या-क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने से क्या बेनिफिट है आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने हैं का एक आसान तरीका है लेकिन आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे कि आधार कार्ड से कैसे लोन लिया (Aadhar Card se personal loan Kaise liya jata hai)जाता है और लोन लेने का प्रोसेस भी यहां पर डिटेल में दिया जाएगा।
- घर बैठे खोले Airtel payment Bank zero balance account कैसे खोले ?
- How to get india post payment bank mini statement missed call ?
- Bajaj finance credit card detail in Hindi | Bajaj Credit card Approval, Annual Fee, Benefits
- Zest Money Details In Hindi | Zest Money Account Signup | Zest Money EMI
पैन कार्ड आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलता है ?
आधार कार्ड से लोन लेने में आपको तुरंत मिल जाता है आधार कार्ड से लोन वह आदमी लेता है। जो पढ़ाई कर रहे हैं। और बैलेंस की तुरंत जरूरी पड़ जाए तो ऐसी स्थिति में आप आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं। वैसे तो बहुत से ऐसे एप्लीकेशन है जहां पर आप आसान पूर्वक आधार कार्ड से लोन ले (Aadhar Card se personal loan Kaise) सकते हैं जैसे कि branch application, Kreditbee application, smart coin application, lazy pay application, ne bhi application, Stashfin application, cashbean application, money tap application, Paysence Application, Moneyview application, true balance application etc. यह जितने भी एप्लीकेशन का नाम बताए हैं जहां से आप आधार कार्ड से लोन ले (Aadhar Card se loan apply) सकते हैं।
इस वेबसाइट पर सिर्फ जानकारी के लिए बताया जाता है। जब भी आप आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेते हैं तो अपनी समझ से ही लोन के लिए अप्लाई करें।
आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें ?
Aadhar Card se personal loan Kaise le ?
Step -1. आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं वह एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
Step -2. अब आपको वहां पर अपना मोबाइल नंबर डायल करके रजिस्टर कर ले।
Step -4. अब आपको वहां पड़ती है वैसी डॉक्यूमेंट लगाना है जैसे कि पैन कार्ड डालें और आधार कार्ड डालें।
Step -5. जैसे ही पैन कार्ड आधार कार्ड डालेंगे तो वहां पर आपको यह एलिजिबिलिटी चेक हो जाएगा कि आपको लोन दिया जाएगा या नहीं दिया जाएगा।
Step -6. अगर आप उस एलिजिबिलिटी को पूरा करते हैं तो आगे की प्रोसेस में आपको केवाईसी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
Step -7. अब आपको वहां पर लोन का Loan Tenure choose करना है।
Step -8. अब आपको वहां पर लोन एग्रीमेंट के लिए ओटीपी वेरीफाई करना होगा उसके बाद टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर लेना।
Step -9. अब आपको वहां पर अपना बैंक डिटेल सबमिट करना है।
Step -10. अब आपको वहां पर ईएमआई ऑटो डेबिट के लिए इंटरनेट बैंकिंग या आधार ओटीपी के जरिए NACH को अप्रूवल करना होता है।
Step -11. जैसे ही एनएससीएच को अप्रूवल करते हैं तो आपके खाते में कुछ मिनटों के बाद लोन का राशि भेज दिया जाता है।
अब आपका लोन सक्सेसफुली अप्लाई हो जाएगा जिसके बाद आप जरूरत के हिसाब से पैसा खर्च करके समय पर उस एप्लीकेशन में पैसा जमा कर दें जिससे आपका सिविल एसकोर बढ़िया रहेगा।
Home | Click Here |
Telegram | Click Here |
Banking Knowledge | Click Here |