PNB Debit Card Apply online कैसे करे? :हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं पीएनबी डेबिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें पीएनबी डेबिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने का प्रोसेस क्या है पीएनबी डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने में की पात्रता क्या है यह सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में दिए जाएंगे तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे कि पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करेंगे?
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई
आज के दौर में अगर किसी के पास एटीएम कार्ड नहीं है तो उसे ट्रांजैक्शन करने में बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और जाता है दौड़ डिजिटल हो चुका है सब अपने मोबाइल से ही ट्रांजैक्शन करने के लिए सोचते रहता है तो अगर आपके पास एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड नहीं है तो आप अपने मोबाइल से ट्रांजैक्शन करना बहुत ही मुश्किल का काम है।
PNB Debit Card Details in Hindi
Article Name | PNB Debit Card Apply online कैसे करे? |
Category | Banking |
Apply | Online/offline |
Bank | Punjab National Bank |
Branch | All Over India |
Costomer Number | 1800-180-2222 |
Official Website | |
Teligram Chennel | https://t.me/WiFitimes |
दोस्तों अगर आपके पास पीएनबी का एटीएम कार्ड नहीं है तो आप सोच रहे होंगे कि हम पीएनबी का एटीएम कार्ड कहां से अप्लाई करें अप्लाई करने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा यह सारे क्वेश्चन आते होंगे लेकिन यहां पर आपको बहुत साधारण से Step में बताया जाएगा कि कैसे पीएनबी का एटीएम कार्ड अप्लाई किया।
How To Order PNB ATM Card in Hindi ?
पीएनबी का एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई(PNB ATM card online apply in Hindi) दो या तीन तरीके से कर सकते हैं जैसे कि आप ब्रांच जाकर पीएनबी का एटीएम कार्ड अप्लाई(PNB ka ATM card online order) कर सकते हैं या फिर आप अपने फोन से पीएनबी का एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई (PNB ka ATM card online apply in Hindi) कर सकते हैं या फिर नेट बैंकिंग के द्वारा पीएनबी का एटीएम ऑनलाइन ऑर्डर कर(PNB ka ATM online order) सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि कैसे कैसे और कहां से पीएनबी का एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई(PNB ka ATM card online apply) होगा।
- Branch
- SMS Banking
- Net Banking/Mobile Banking
Branch के द्वारा PNB AtM Card Apply Online Kaise Kare
पंजाब नेशनल बैंक में एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए कुछ प्रोसेस है जिसको आप फॉलो करेंगे तो पीएनबी में एटीएम कार्ड अप्लाई पूरा कर पाएंगे
Step -1. सबसे पहले आपको नजदीकी ब्रांच पर विजिट करना है।
Step -2. जैसे ही ब्रांच पर जाएंगे तो वहां पर पीएनबी एटीएम कार्ड फॉर्म लेना है।
Step -3. आप उस फार्म को सही सही (pnb atm card form fill up) भरना है जिससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
Step -4. उस फार्म को भरते समय आपके पास बैंक का पासबुक होना आवश्यक है। साथ में आधार कार्ड और पैन कार्ड में तभी जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
Step -5. जब फार्म पूरा भरा जा चुका है तो उसके साथ कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जिसे अटैच करके बैंक में जाकर जमा करना है।
Step -6. जैसे ही फॉर्म और दस्तावेज को जमा करेंगे तो आपके एड्रेस पर कुछ दिन के बाद एटीएम कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आ जाएगा।
इस तरह से पंजाब नेशनल बैंक में ऑफलाइन तरीका के द्वारा एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं इससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगा अगर किसी प्रकार का दिक्कत होता है तो आप ब्रांच मैनेजर का सहायता ले सकते हैं।
Home | Click Here |
Telegram | Click Here |
Banking Knowledge | Click Here |
pnb atm card application form online
application for new atm card in pnb
pnb atm form kaise bhare 2022
pnb atm card application form pdf
atm application form pdf
pnb rupay debit card
pnb international debit card apply online
punjab national bank atm card customer care