हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस article में बात करेंगे कि -PNB Education loan online apply in Hindi -पंजाब नेशनल बैंक में education लोन कैसे लेंगे(Punjab National Bank mein education loan Kaise len) एजुकेशन लोन लेने के क्या क्या प्रोसेस(Punjab National Bank education loan process kya hai) है? पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन (PNB me education loan Lene mein required document) लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है? पंजाब नेशनल बैंक में लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्रिटीरिया (PNB education loan eligibility criteria) क्या है? यह सारी जानकारियां मिलेंगे आपको तो इस पोस्ट को आप को अंत तक पढ़ना है तभी आप इतने सारे जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
घर बैठें खोले PNB Zero Balance Account Opening Online कैसे करें ?
Punjab National Bank education loan details in Hindi
Loan Name | PNB education loan Scheme |
Interest Rate | 9.9% for females and 10.4% for male students |
Loan Amount |
|
Processing Fees | 0.9% to 1% |
Loan Period | 1 – 15 years maximum |
Moratorium Period | Course duration + one year |
Security | Up to Rs. 4 Lacs – Nil |
Loan Margin | Up to Rs. 4 Lacs –Nil |
Eligible Expenses | Everything- Tuition fee, Travel, Living expenses/ Hostel fee, Examination fee/ Purchase of Stationery |
Repayment begins | 3 to 7 years |
दोस्तों आप एक स्टूडेंट है तो अपने शिक्षा पाने के लिए उत्सुक है लेकिन आपके कुछ फिनेंशियल प्रॉब्लम होने के कारण आप पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और आप सोच रहे हैं कि हमको कहीं से पैसा मिल जाए जिससे हम आगे की पढ़ाई पूरी कर सके तो चलिए आज के इसी दौर में हम आपको पंजाब नेशनल बैंक से एजुकेशन लोन के बारे में बात करेंगे जिसमें कि आपको पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन कैसे अप्लाई करें?(PNB education loan apply online in Hindi) पंजाब नेशनल बैंक में इंटरेस्ट रेट क्या लगेगा(PNB education loan rate of interest) पंजाब नेशनल बैंक में जुकेशन लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट कौन-कौन से आवश्यक (PNB education loan document required) है? पंजाब नेशनल बैंक में लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है तो यह सारी जानकारियां आपको पूरी डिटेल के साथ इस आर्टिकल में दिया जाएगा
Aadhar Card Se Loan Kaise Le | कैसे आधार कार्ड से लोन लिया जा सकता है,
PNB Student Loan Scheme -Expenses List |
|
PNB education loan scheme के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन लेने के बाद उस पर खर्च होता है वह किन किन चीजों पर आप खर्च कर सकते हैं तो ऊपर आपको या लिस्ट दिया गया है जिससे आप पढ़ कर जान सकते हैं।
घर बैठे खोले Airtel payment Bank zero balance account कैसे खोले ?
PNB Student Loan Scheme – Course List |
|
How to get india post payment bank mini statement missed call ?
PNB Education Loan documents required
|
पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन लेने के सामान दे जितने भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है वह ऊपर दिया गया है इसे ध्यान पूर्वक पढ़ ले
PNB Student Loan Scheme eligibility criteria |
Indian nationality – आप एक भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। Higher Education courses- पीएनबी एजुकेशन लोन लेने का मतलब होता है कि आप higher education लेना चाहते हैं 10th + 2 pass out- अगर आप पंजाब नेशनल बैंक से जुकेशन लोन लेते हैं तो आपको 10th प्लस टू पास होना आवश्यक है उसमें भी 50% मार्क के साथ। Entrance test merit Based admission-अगर आप पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस टेस्ट में पास होना चाहिए साथ में मेरिट लिस्ट में नाम भी होना चाहिए |
पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन लेने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (PNB Student Loan Scheme eligibility criteria) है जो हम आपको ऊपर बता दिया है। जिससे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर अप्लाई (pnb education loan online apply) कर सकते हैं।
PNB Education Loan online apply in Hindi |
दोस्तों सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक में है रिलेशन लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको ऊपर जितने भी डिटेल बताया गया है उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है। साथ में जितने भी डॉक्यूमेंट बताया गया है वह कलेक्ट कर लेना है। जिसके बाद आप पीएनबी में एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई (PNB Education loan online apply in Hindi )कर सकते हैं तो नीचे चलिए जानते हैं कि कैसे पीएनबी में जुकेशन लोन अप्लाई करेंगे(PNB education loan apply online ) और अप्लाई करने का क्या प्रोसेस है।
Step -1. पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना है।
Step -2. जैसे ही पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिशल वेबसाइट ओपन होगा तो वहां पर आपको एक Retail ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है।
Step -3. जैसे ही रिटेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको पंजाब नेशनल बैंक के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लोन (PNB loan list) का लिस्ट आ जाएगा। जिसमें कि आपको उस पेज को स्क्रोल करके PNB education loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step -4. PNB Pravasi Shiksha loan PNB Saraswati Shiksha loan, PNB Pratibha education loan, PNB Udaan education loan, PNB Kaushal education loan etc. यह सभी पीएनबी में एजुकेशन लोन का नाम है जिसके तहत आप अप्लाई कर सकते हैं।
Step -5. अब वहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन या विद्या लक्ष्मी पोर्टल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step -6. जैसे ही विद्यालक्ष्मी वाले पोर्टल ओपन होता है तो वहां पर आपको रजिस्टर करना होगा जिसमें अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पासवर्ड भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते हैं।
Step -7. जैसे ही विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर रजिस्टर करेंगे तो उसके बाद आपको लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसमें अपना पर्सनल डिटेल भरना है उसके बाद जितने भी डॉक्यूमेंट है वह अपलोड करना है।
Step -8. जैसे ही सारे डॉक्यूमेंट अपलोड होता है तो वहां पर सबमिट बटन पर क्लिक करके एक प्रिंटआउट रख लेना है।
Step -9. और आगे की प्रोसेस के लिए पंजाब नेशनल बैंक में संपर्क करें जिससे आपका पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन जल्दी प्राप्त हो सके।
इस तरह से पंजाब नेशनल बैंक में एजुकेशन लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इन्हे भी पढे –
- घर बैठे खोले Airtel payment Bank zero balance account कैसे खोले ?
- How to get india post payment bank mini statement missed call ?
- Bajaj finance credit card detail in Hindi | Bajaj Credit card Approval, Annual Fee, Benefits
- Zest Money Details In Hindi | Zest Money Account Signup | Zest Money EMI
pnb education loan customer care number
Division | Contact Numbers | Email ID |
---|---|---|
Customer Care Division | Toll Free No.
1800 180 2222 1800 103 2222 Tolled No. 0120-2490000 Landline :011-28044907 |
care[at]pnb[d |
PNB Education Loan Application Form
Home | Click Here |
Telegram | Click Here |
Banking Knowledge | Click Here |