SBI Zero Balance Saving Account Details in Hindi : हेलो दोस्तों नमस्कार आज के Article में बात करने वाले हैं कि एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने को लेकर कि कैसे एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करेंगे एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने का क्या प्रोसेस है? एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है ? एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने की क्या पात्रता है। यह सारी जानकारी आप को यहां पर दी जाएगी
SBI Zero Balance Saving Account Details in Hindi
एसबीआई मिनी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जो एक बैंक है इसके बारे में हर कोई पूरी तरह से जानकारियां प्राप्त कर रखे होंगे। वैसे तो भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए बहुत सारे ऐसे सुविधा लेकर आते रहते हैं कि ग्राहक को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। तो चलिए आज ऐसे बचत खाता के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको किसी भी प्रकार मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस करके रखना नहीं परेगा।
ऐसे ही खाते के बारे में जानकारी देंगे कि ग्राहक को मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की झंझट से मुक्ति प्रदान करेगा। उस खाता का नाम है एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट है। इसमें कई प्रकार के लाभ दिए जाते हैं। साथ में खाते के कुछ इमिटेशन भी होता है। उसके बारे में भी जानकारियां दिए जाएंगे। तो आपको इस पोस्ट को पूरी पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे इसमें क्या लाभ मिलेगा और इस खाता खुलवाने की क्या हानि है।
Features
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की किसी भी प्रकार की आवश्यकता नहीं है।
- Sbi 0 बैलेंस के मैक्सिमम बैलेंस लिमिट पचास हजार है।
- इस खाते में sbi के रेगुलर सेविंग अकाउंट के अनुसार ही ब्याज दर दिया जाता है।
- Sbi 0 बैलेंस अकाउंट में कोई भी Annual Charge नहीं लगता है।
- इस खाते में महीने चार बार निकासी कर सकते हैं।
- इस खाते में किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता है।
- इस खाते से foreign remittance नहीं कर सकते है
Interest Rate
Account Balance | Interest rate (p.a.) |
---|---|
Up to ₹1 crore | 3.50% |
Above ₹1 Crore | 4% |
Fees and Charges
- एसबीआई एटीएम कार्ड ऑर्डर करने पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
- एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में कोई भी एनुअल चार्ज नहीं लगता है।
- एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में डिपाजिट और withdrawal पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
- एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट को बंद करने में कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
- इस खाते में चार ट्रांजैक्शन फॉर महीना जीरो चार्ज पर कर सकते है।
Account Opening Documents |
|